Friday, 27 February 2015


विधू जैन हत्याकांड में सीबीआई ने डेढ़ वर्ष बाद कुलदीप जैन सुराणा के बयान कलमबद्ध कर की जांच आरम्भ
 क्या सीबीआई विधू जैन के हत्यारो को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पंहुचा पाएगी
 जांच में देरी कहीं सबूत नष्ट करके हत्यारों को बचाने का साजिश तो नहीं : कुलदीप सुराणा
लुधियाना 27 फरवरी । तेरा पंथ युवक परिषद ने मलेरकोटला में जिंदा जलाए गए बालक विधू जैन की हत्या के डेढ़ वर्ष बीतने पर भी मामले की जांच की धीमी गति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार की तरफ से सीबीआई को मामले की फाइल देने में की गई देरी कहीं सबूतों को नष्ट करके अपराधियों को बचाने की साजिश तो नहींघ् क्या विधुर जैन को इंसाफ मिल भी पाएगा या नहींघ् उपरोक्त आंशका तेरा पंथ युवक परिषद के उतर भारत संयोजक व मामले के शिकायतकर्ता कुलदीप जैन सुराणा ने सीबीआई की तरफ से मामले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए चंडीगढ़ में सीबीआई के समक्ष अपने बयान कलमबद्ध करवाने के बाद प्रैस को जारी बयान के माध्यम से जताई। वर्णनीय है कि कुलदीप जैन सुराणा ने विधुर जैन की हत्या के बाद राज्य पुलिस व राज्य सरकार की तरफ से जांच में टालमटोल व अपराधियों को संरक्षण देने के शंका जताते हुए भारत के राष्ट्रपतिए भारत के मानवाधिक्कार आयोगए पंजाब मानवाधिक्कार आयोगए पंजाब हरियाणा हाइकोर्ट के समक्ष विधू जैन के हत्यारों को बचाने व सबूतों को नष्ट करने की शिकायत दर्ज करवाई थी। मानवाधिक्कार आयोग की तरफ से दिए गए दिशा निर्देशों पर सीबीआई ने शिकायतकर्ता कुलदीप सुराणा के बयान कलमबद्ध करने के लिए चंडीगढ़ बुलाया था। कुलदीप सुराणा ने आरोप लगाया कि पंजाब पुलिस ने कई महीनों तक मामले की जांच को लटका कर अपराधियों को बचाने का प्रयास किया। जैन समाज की तरफ से पंजाब हरियाणा हाइकोर्ट और मानवाधिक्कार आयोग का दरवाजा खटखटाने के बाद राज्य सरकार ने दबाव में मामला सीबीआई को सौंप दिया मगर डेढ़ वर्ष तक सीबीआई को मामले की फाइल न सौंपकर सबूत नष्ट करने के प्रयास करने की मंशा से प्रतीत होता है कि जैसे राज्य सरकार सबूतो को नष्ट करके गुनाहगारों को बचाने का प्रयास कर रही है। उन्होने सीबीआई की तरफ से आरम्भ की गई जांच पर उम्मीद जताते हुए कहा कि सीबीआई विधू जैन हत्या मामले में निष्पक्ष जांच करके सबूतों को फिर से एकित्रत करके पीडि़त पक्ष को इंसाफ दिलाने के लिए गुनाहगारों को सलाखों के पीछे पंहुचाएगी। इस अवसर पर राज कुमार, तरुण जैन,मनोज गोल्छा,राज कुमार पातड़ा, ललित बांसल, राजेन्द्र, मुशर्रफ ,पवन ,नवल, प्रवीण भंडारी,जितेन्द्र महणोत, विनति वैद ,मनोज धाड़ीवाल, प्रतीक कोचर सहित अन्य भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment